हर 10 साल पे नया Pay Commission आता हैं, और यह 1946 से चलता आ रहा हैं, जिसमें बहुत सारी चीजें बदली जाती हैं, नया Salary Structure आता हैं, नया Dearness Allowances आता हैं, नयी हर चीजें होती हैं, अब सवाल यह उठता है कि यह कितना महत्वपूर्ण हैं, Pay Commission का रोल कितना ज़रूरी हैं, नया टैलेंट को, सरकारी फ़ील्ड में लाने के लिए, सरकार को हर 10 साल पर ऐसा क्यूँ करना पड़ता हैं, तो इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करेंगे,

Table of Contents
सबसे पहले Pay Commission होता क्या हैं ?
Pay Commission एक सरकार के द्वारा भारत सरकार के द्वारा गठित किया जाने वाला Commitee होता हैं, जिसे सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के Pay Structure की review करने और उसमें बदलाव की सिफारिश करने के लिए गठित किया जाता रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारियों को मिलने वाला जो भी सरकारी लाभ हैं, वो चाहे उनके सैलरी में जो भत्ते मिलते हैं, या कोई और किसी भी प्रकार CGHS जैसा कोई helth Scheme हो, .यह सब का review किया जाएँ, और 10 साल पर, इसमें जो भी बदलाव लाने हैं, कौन-से बदलान लाने हैं, कितना बदलाव लाने हैं, सब बताया जायें, तो आपको अब Pay Commission समझ में आ गया होगा, मेरे को पूरा उम्मीद हैं,
Pay Commissions कैसे ज़रूरी हो जाता हैं, नया टैलेंट को सरकारी नौकरी में आकर्षित करने के लिए –
Pay Commissions द्वारा सबसे सीधी और महत्वपूर्ण तरीके से सरकारी नौकरियों को आकर्षक बनाने का काम किया जाता है ताकि और भी जो टैलेंटेड लोग हैं, वोप इसमें घुस सके, मतलब अभी जो Inflation चल रहा हैं,उस हिसाब से वो अपना जीवन जी सके, उनको 10 तरीके का और भी कई लाभ मिले, और उसके बाद में, यह उनको बोरिंग न लगे, ताकि DA, HRA, Pension मतलब रिटायरमेंट के बाद भी, उनको जो भी लाभ हैं, वो मिल सके, उनको लगे कि सरकारी नौकरी सच में लोगों का जीवन बदलता हैं,
आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता भी –
तो सरकारी नौकरियों में Pay Commission की सिफारिशें यह सुनिश्चित करती हैं कि कर्मचारियों को एक स्थिर और बढ़ता हुआ वेतन मिलता है मतलब ऐसा न हो कि आज जो सामान 10 रूपये ख़रीदे, तो आज तो ले ले रहे हैं, लेकिन उस सामान का दाम तो बढेगा, समय के हिसाब से, तो ऐसा न हो, 10 साल बाद भी हमें उतना ही सैलरी मिलें, तो इससे inflation के साथ, सरकार के द्वारा किए गए वेतन में बदलाव से कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है, उनको बहुत ही आर्थिक सुरक्षा इससे मिलती हैं, उनको यह डर नहीं होता हैं, कि आज तो ठीक कम रहे हैं, कल कुछ नहीं खरीद पाऊंगा, pay Commisison यह सुनिश्चित करता है कि आप आर्थिक रूप से भी, आपको कोई दिक्कत नहीं होगा,
Stable Career
सरकारी नौकरी बना ही इसलिए है और यह फेमस भी इसी लिए हैं, कि यह Stable Career देता हैं, Pay Commission सरकारी कर्मचारियों को एक स्थिर और विकासशील करियर मतलब सैलरी बढेगा, जो समय की हिसाब से जो-जो नयी-नयी चीजें आएगी, वो सब प्रदान करता है। इसमें समय-समय पर प्रमोशन होता हैं, पैसा में वृद्धि किया जाता हैं, जो भी दूसरें लाभ हैं, वो दिया जाता हैं, यह कर्मचारियों को पूरा जीवन सरकारी में नौकरी में रख पता है,उनको न Recession की चिंता होती हैं, न उनको किसी AI से कोई खतरा होता हैं, कि उनका नौकरी AI खा जाएगा, तो सरकारी नौकरी Stable career प्रदान तो करता ही हैं, Pay Commission उसमें help करता हैं |
Better Health and Lifestyle Benefits
सरकारी कर्मचारियों के लिए जो स्वास्थ्य लाभ, जैसे CGHS का नाम आप सुने होंगे, और इस बार 8th Pay commission में भी कुछ नए लाभ लाये जायेंगे, ऐसा बताया जा रहा हैं, तो जो Allowances होते हैं, वो चाहे, चिकित्सा बीमा, और अन्य जीवनशैली लाभ प्रदान किए जाते हैं, वह Pay Commission की सिफारिशों के तहत और अच्छे बनते हैं। इन भत्तों की वजह से सरकारी कर्मचारी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, महँगा से महंगा बिमारी से अपने आप को जूझ सकते हैं, तो ये लाभ private वालों को नहीं मिलने वाला हैं |
पेंशन और रिटायरमेंट के लाभ (Pension and Retirement Benefits)
यही तो सबसे अच्छी बात होती हैं, सरकारी नौकरी की, मतलब 30 साल काम करने के टाइम पर तो जो भी बेनिफिट थे वो तो मिला ही, साथ-ही-साथ रिटायर होने के बाद भी, सारे जो भी लाभ हैं, वो मिल रहे हैं, जो Pay Commissions है, यह सुनिश्चित करते हैं कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक अच्छा और स्थिर पेंशन मिलता रहे मतलब उनके utility ख़त्म होने के बाद भी, उनको फेंका न जाएँ, रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी अपने जीवन को सम्मानजनक तरीके से जी सकते हैं। अच्चा-ख़ासा जीवन के जो आनंद हैं, वो ले सकते हैं, इससे कर्मचारियों को यह विश्वास मिलता है कि उनकी मेहनत और योगदान के लिए उन्हें भविष्य में भी, मतलब सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद भी, काम आएगा, उनका present तो ठीक है ही, उनका future भी मस्त हैं |
A Empowered Work Environment –
Pay Commission यह भी सुनिश्चित करता है कि सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए उचित वेतन और सम्मान मिले मतलब किसी से ज्यादा काम न करवाया जाएँ, किसी से के साथ कोई अनन्य न हो, वो चाहे level 1 कर्मचारी हो, या लेवल 18 का, सबको एक जैसा जो भी लाभ हैं, वो मिलें,
तो अंत में यही बोला जा सकता हैं कि Pay Commission कोई ऐसे एक रूल नहीं हैं, यह Morally भी यह ज़रूरी होता हैं, ताकि सरकारी कर्मचारियों का मनोबल बढें, वो समय के हिसाब से, अपना जीवन जी पाएं, उनको सरकारी नौकरी में रहने का आनंद मिलें, मतलब बोरिंग न लगे, और उनके साथ न्याय हो, हर तरीके से, तो इसलिए Pay Commission ज़रूरी हो जाता हैं, उम्मीद हैं 8th Pay Commission में भी, यही सब चीजें होगी, और सरकारी कर्मचारियों को उनका जो अधिकार हैं, वो मिलेगा|