DA Hike Latest Update in 8th Pay Commission | सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी | खतरनाक लेवल पर बढ़ा हैं DA |

तो labour bureau ने अपना डाटा release कर दिया हैं, Price index का, जो कि वो हर महीने इसको release करता ही हैं, तो उस Price index के आधार पर 3-4% DA में वृद्धि हो सकती हैं, ऐसा बताया जा रहा हैं,

Dearness Allowance मतलब महंगाई भत्ता होता हैं, जो सरकारी कर्मचारियों को साल में दो बार दिया जाता हैं, इसमें क्या होता है कि उनको कोई दिक्कत न हो, महंगाई के साथ चलने में, मतलब किसी चीज़ का Price बढ़ रहा हैं, तो उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़े ताकि वो अपना लाइफ स्टाइल को maintain करके रख सके,

4

कितना बढ़ सकता हैं ?

तो Price index का डाटा देखें तो इस आधार 3-4% का वृद्धि तो निश्चित हैं, तो इससे पहले जो DA था वो 55% था और अब अगर बढेगा मतलब अगर यह 3% बढेगा तो 58-59% तो हो जाएगा, तो 3% का वृद्धि निश्चित हैं, अब सरकार के ऊपर निर्भर करता हैं, वो कितना बढ़ाना चाहते हैं |

इस Dearness Allowance का लाभ कब मिलेगा ?

1 July से यह Implement है लेकिन इसकी घोषणा जो हैं, सितम्बर या अक्टूबर में होगी, इतना तय हैं, तो होता क्या है कि जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया कि साल में दो बार DA को Update किया जाता हैं, और एक बार जनवरी में और एक बार जुलाई में, तो जनवरी वाला जो Updated DA होता हैं, उसका DATA March aprail में सरकार के द्वारा रिलीज़ किया जाता हैं, मतलब 2-3 महिना बाद, तो ठीक उसी प्रकार, यह जुलाई वाला DA भी 2-3 महिना बाद इसका Offical डाटा पता चलेगा तो यह होगा अगस्त या सितम्बर में |

किसको लाभ मिल सकता हैं ?

तो Central Goverment के मतलब केंद्र सरकार के जो Emloyees हैं उनको लाभ मिल सकता हैं इसका, और उन्ही को ही लाभ मिलता हैं, मतलब शायद 30-40 लाख उनका संख्या बताया जाता हैं, मतलब सरकारी कर्मचारियों का जो Central Goverment के जो Emloyees होते हैं, तो यही 30-40 लोगों को इसका लाभ मिलेगा,

तो कुल मिला के बात यही है कि 3-4% DA बढ़ सकता हैं, और और अगर 3-4% अगर DA बढ़ा तो 55-59% होगा और तो ऑफिसियल डाटा का हमलोग इंतज़ार तब तक करेंगे, सितम्बर October तक, तब तक के लिए बस |

Leave a Comment