तो labour bureau ने अपना डाटा release कर दिया हैं, Price index का, जो कि वो हर महीने इसको release करता ही हैं, तो उस Price index के आधार पर 3-4% DA में वृद्धि हो सकती हैं, ऐसा बताया जा रहा हैं,
Dearness Allowance मतलब महंगाई भत्ता होता हैं, जो सरकारी कर्मचारियों को साल में दो बार दिया जाता हैं, इसमें क्या होता है कि उनको कोई दिक्कत न हो, महंगाई के साथ चलने में, मतलब किसी चीज़ का Price बढ़ रहा हैं, तो उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़े ताकि वो अपना लाइफ स्टाइल को maintain करके रख सके,

Table of Contents
कितना बढ़ सकता हैं ?
तो Price index का डाटा देखें तो इस आधार 3-4% का वृद्धि तो निश्चित हैं, तो इससे पहले जो DA था वो 55% था और अब अगर बढेगा मतलब अगर यह 3% बढेगा तो 58-59% तो हो जाएगा, तो 3% का वृद्धि निश्चित हैं, अब सरकार के ऊपर निर्भर करता हैं, वो कितना बढ़ाना चाहते हैं |
इस Dearness Allowance का लाभ कब मिलेगा ?
1 July से यह Implement है लेकिन इसकी घोषणा जो हैं, सितम्बर या अक्टूबर में होगी, इतना तय हैं, तो होता क्या है कि जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया कि साल में दो बार DA को Update किया जाता हैं, और एक बार जनवरी में और एक बार जुलाई में, तो जनवरी वाला जो Updated DA होता हैं, उसका DATA March aprail में सरकार के द्वारा रिलीज़ किया जाता हैं, मतलब 2-3 महिना बाद, तो ठीक उसी प्रकार, यह जुलाई वाला DA भी 2-3 महिना बाद इसका Offical डाटा पता चलेगा तो यह होगा अगस्त या सितम्बर में |
किसको लाभ मिल सकता हैं ?
तो Central Goverment के मतलब केंद्र सरकार के जो Emloyees हैं उनको लाभ मिल सकता हैं इसका, और उन्ही को ही लाभ मिलता हैं, मतलब शायद 30-40 लाख उनका संख्या बताया जाता हैं, मतलब सरकारी कर्मचारियों का जो Central Goverment के जो Emloyees होते हैं, तो यही 30-40 लोगों को इसका लाभ मिलेगा,
तो कुल मिला के बात यही है कि 3-4% DA बढ़ सकता हैं, और और अगर 3-4% अगर DA बढ़ा तो 55-59% होगा और तो ऑफिसियल डाटा का हमलोग इंतज़ार तब तक करेंगे, सितम्बर October तक, तब तक के लिए बस |
Labour Bureau का लेटेस्ट डाटा क्या हैं ?
Labour Bureau ने अपना डाटा release कर दिया हैं, Price index का, जो कि वो हर महीने इसको release करता ही हैं, तो उस Price index के आधार पर 3-4% DA में वृद्धि हो सकती हैं, ऐसा बताया जा रहा हैं। कुछ कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, आप देख भी सकते हैं कि कितना वृद्धि हो सकता हैं, तो
– Union Cabinet ने 1 October 2025 को officially 3% DA/DR increase approve कर दिया हैं अब जो DA हैं, वो 58% हो गया हैं,
Dearness Allowance मतलब महंगाई भत्ता होता हैं, जो सरकारी कर्मचारियों को साल में दो बार दिया जाता हैं। एक बार तो जुलाई में दिया जाता हैं, और दूसरा जो दिया जाता हैं, वो जनवरी में, इसमें क्या होता है कि उनको कोई दिक्कत न हो, महंगाई के साथ चलने में, मतलब किसी चीज़ का Price बढ़ रहा हैं, तो उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़े ताकि वो अपना लाइफ स्टाइल को maintain करके रख सकें। यह एक बहुत ही जरूरी allowance हैं क्योंकि आज के time में inflation continuously बढ़ रहा हैं – चाहे petrol हो, diesel हो, या फिर रोज़मर्रा की grocery items हो, सब पे दाम तो बढ़ता ही रहता हैं|
कितना बढ़ सकता हैं जनवरी 2026 में सैलरी |
तो Price index का डाटा देखें तो इस आधार पर 3-4% का वृद्धि तो निश्चित हैं, तो इससे पहले जो DA था वो 55% था और अब officially बढ़कर 58% हो गया हैं अब January 2026 की जो DA hike आएगी, वो और भी ज्यादा हो सकती हैं क्योंकि AICPI-IW data continuously बढ़ रहा हैं। जो एक्सपर्ट हैं,उनका मानना है कि जनवरी 2026 में, 60% DA जा सकता हैं, अब देखने वाली बात है कि यह सच होता हैं या नहीं, अब सरकार कब इसको ऑफिसियल करती हैं |
January 2026 में और कितना बढ़ सकता हैं DA?
अब एक और important update आपको बता दें – January 2026 का DA जो होगा, वो July से December 2025 के AICPI-IW data पर based होगा। और देखिए, July में 146.5 से लेकर October तक 147.7 हो गया – मतलब continuously बढ़ रहा हैं। अगर November और December में भी यह trend continue रहा, तो January 2026 में फिर से 3% या शायद उससे भी ज्यादा DA increase हो सकता हैं!
Experts का कहना हैं कि January 2026 तक DA 60% या उससे भी ज्यादा हो सकता हैं। कुछ projections तो यहाँ तक कह रही हैं कि 61-62% तक पहुँच सकता हैं अगर inflation rate same रहा तो। यह बहुत बड़ा milestone होगा!
और सबसे important बात – January 2026 का DA rate 8th Pay Commission के fitment factor को decide करने में भी use होगा, हालकी अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने यह भी बोला है कि उनका कोई इरादा नहीं हैं, basic Pay को DA से मर्ज करने का,
8th Pay Commission इन Dearness Allowance पर क्या असर होने वाला हैं ?
जब 8th Pay Commission implement होगा, तो जो DA उस time पर होगा जो DA होगा, उसको pay में merge हो जाएगा या कर दिया जाएगा सरकार के द्वारा, मतलब अगर आपकी current basic salary ₹30,000 हैं और DA 60% हैं, तो आपका effective pay ₹48,000 बन जाता हैं। 8th CPC में यह ₹48,000 आपका new basic pay बन जाएगा, और फिर DA 0% से फिर start होगा। लेकिन अभी चुकी 18 महीने लगेंगे सर्कार को, 8th Pay Commission का रिजल्ट ही सौपने के लिए, तो उस टाइम तक DA Possible है कि 70% तक चला जाएँ, यही process हर Pay Commission में होता आया हैं – DA को basic में merge करना, फिर से 0% से start करना, और फिर धीरे-धीरे inflation के साथ बढ़ाना।
Next कितना DA बढ़ेगा?
3-4%
किसको DA का लाभ मिलेगा?
Central Government Employees
January 2026 में DA कितना बढ़ सकता है?
61-62%
8th Pay Commission का DA पर क्या असर होगा?
DA Basic Pay में merge होगा