तो जबसे सरकार ने बोला हैं, 8th CPC को लागू किया जाएगा, तब से ही सरकारी कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर हैं, वो इंतज़ार कर रहे हैं कि कब कमिटी का गठन और उसके बाद कितना फिटमेंट फैक्टर होगा, और अंत में सब से अंत में कितना सैलरी में , मतलब कितना परसेंट सैलरी उनका बढ़ सकता हैं ?
तो बात शुरू करते हैं कि अभी तक तो सरकार ने कुछ अपडेट नहीं दिया हैं, 8th Pay Commission के ऊपर, मतलब उस्द्के Calculation के ऊपर लेकिन बहुत सारे विद्वान् लोग हैं, जिन्होंने शुरू से लेकर के अंत तक, मतलब First Pay Commission से 7th Pay Commision को देखा हैं, उसका सारा कुछ मतलब Fitment Factor, Pay Matrix Table, इन सब कुछ को देखा हैं, तो उनके हिसाब से कैसे अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कितना सैलरी बढ़ सकता हैं?
तो ऐसे विद्यानों का कहना है कि जितना भी level में आप आते हैं, मतलब Level 1 से लेकर के Level 18 तक, तो देखिये पहले कि 7th Pay Commission में उसका Basic Pay कितना हैं, उसके बाद में, फिर देखिये कि 1.85 से लेकर के 2.87 तक fitment factor लगाइए और आपको नया बेसिक पे मिल जाएगा, तो ऐसे करके के अपना नया बेसिक पे का अंदाजा लगा सकते हैं, और ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे कैलकुलेटर टूल भी हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं, 8th Pay Commission के सैलरी को Estimate करने के लिए, इन टूलों में क्या करना होता है कि आपको अपना लेवल सेलेक्ट करना होगा, फिर यह टूल अपने आप Basic Pay सेलेक्ट कर लेगा और उसके बाद में, उसके बाद में आपको Fitment Factor डालना होगा और उसके बाद में आपका Current DA मतलब Dearness Allowance को सेलेक्ट करना होगा और फिर आप आप कैलकुलेट का बटन दबायेंगे तो, यह टूल आपको Estimate करके बता देगा कि कितना सैलरी बढ़ सकता हैं,